कोरोनावायरस के कारण युवेंटस-एसी मिलान का सेमीफाइनल टला; लिवरपूल की 5 साल बाद लगातार तीसरी हार, चेल्सी जीता

फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलिया कप में युवेंटस और एसी मिलान का सेमीफाइनल के लेग-2 का मैच कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया है। यह मुकाबला तुरिन शहर में मंगलवार देर रात होना था। वहीं, इंग्लैंड के एफए कप में लिवरपूल को चेल्सी ने 2-0 से हरा दिया। घर के बाहर यह लिवरपूल की सभी टूर्नामेंट में नवंबर 2014 के बाद लगातार तीसरी हार है। मैच में पहला गोल विलियन ने 13वें मिनट में किया, जबकि दूसरा गोल रॉस बार्कली ने 64वें मिनट में दागा।


इटली में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार तक 79 तक पहुंच गई। 2500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। युवेंटस और एसी मिलान के बीच पिछले ही महीने हुआ लेग-1 का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।


लिवरपूल 7 बदलाव के साथ मैच में उतरी थी
लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पिछले मैच में वाटफोर्ड ने 3-0 से हराया था। यह लीग में लिवरपूल की 44 मैच बाद पहली हार थी। हार के बाद टीम में 7 बदलाव किए गए थे, फिर भी टीम एक गोल तक नहीं कर सकी। लिवरपूल ईपीएल की अंक तालिका में 79 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 28 में से 26 मुकाबले जीते, 1 हारा और 1 ही ड्रॉ खेला गया।


Popular posts
चंडीगढ़ करेगा 2022 के शूटिंग और आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी, इन खेलों के मेडल बर्मिंघम गेम्स में जुड़ेंगे
हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम
Image
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया
बंद होने जा रही है 11 महीने पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500, लगातार गिरती सेल्स के चलते कंपनी ने लिया फैसला