44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में 17वें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप टीम लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया। ईपीएल में लिवरपूल ने जनवरी 2019 से अब तक 44 मैच खेले, उसे 45वें मैच में हार मिली है। वॉटफोर्ड के इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में 6 मिनट के अंदर 2 गोल दागे। यह गोल 54वें और 60वें मिनट में किए। एक अन्य गोल ट्रॉय डीनी ने 72वें मिनट में किया। 


लिवरपूल की इस सीजन में यह 28 मैच बाद पहली हार है। पिछले मैच में लिवरपूल ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने ईपीएल में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे।


लिवरपूल 79 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर


हार के बावजूद लिवरपूल प्रीमियर लीग में 79 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 28 में से 26 मुकाबले जीते, 1 हारा और 1 ड्रॉ रहा। अभी उसे प्रीमियर लीग में 11 मैच और खेलने हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी ने 27 मैच खेले हैं। इसमें उसे 18 में जीत मिली, जबकि 6 हारे और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। उसके 57 अंक हैं। वाटफोर्ड के 28 मैच में 27 अंक हैं। टीम ने 6 मैच जीते, 13 हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं।


Popular posts
चंडीगढ़ करेगा 2022 के शूटिंग और आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी, इन खेलों के मेडल बर्मिंघम गेम्स में जुड़ेंगे
क्रिकेट / केएल राहुल ने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की; दूसरे स्थान पर पहुंचे, टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय
लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया
बंद होने जा रही है 11 महीने पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500, लगातार गिरती सेल्स के चलते कंपनी ने लिया फैसला