तारीफ / रोहित ने कहा- भारत को जितने कप्तान मिले, धोनी उनमें बेहतरीन; मैदान पर कूल रहने की वजह से सही फैसला लेते हैं

खेल डेस्क. भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। रोहित ने कहा कि अब तक भारत को जितने कप्तान मिले, धोनी उनमें बेहतरीन हैं। एक यूट्यूब चैनल पर रोहित से मेडिटेशन के बारे में सवाल पूछा गया कि कूल रहने के मामले में उनका आदर्श कौन है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पूरा भारत जानता है कि धोनी सबसे कूल हैं। यह पहले से ही उनके भीतर है। मैदान पर कूल रहने की वजह से ही वह सही फैसले ले पाते हैं।


रोहित ने कहा, ‘‘धोनी के पास आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां हैं। साथ ही कई आईपीएल टाइटल भी जीते। वे भारत के अब तक के बेस्ट कप्तान हैं। इसके पीछे किसी भी परिस्थिति में उनका शांत रहना एक सबसे बड़ा कारण है। मैंने उन्हें देखा है कि दबाव के समय वे युवा गेंदबाजों से बातचीत करते हैं। उनके गले पर पीछे से अपना हाथ रखकर उनसे पूछते हैं कि क्या चाहिए।’’


शास्त्री ने तारीफ में कहा था- धोनी हमारे सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में से एक
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी की तारीफ में कहा था, “वो हमारे सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वापसी पर फैसला उन्हीं को करना है। विश्व कप के बाद उनसे मुलाकात नहीं हुई। मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने क्रिकेट खेला है। पहले उन्हें खेलना शुरू करना होगा। इसकी जानकारी चयनकर्ताओं को देनी होगी।” 


धोनी ने 200 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की


2016 में कप्तानी से हटने के बाद धोनी को विराट कोहली की मदद करते हमेशा देखा गया है। वे विकेट के पीछे से गेंदबाजों को गाईड करते रहते हैं। धोनी ने 2018 में एशिया कप के दौरान एक मैच कप्तानी की थी। वह कप्तान के तौर पर उनका 200वां वनडे था। धोनी आईसीसी की तीन ट्रॉफियों को जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। वे कप्तान के तौर पर 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीते थे।


कप्तान के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड
धोनी ने 200 मैच में भारत की कप्तानी की। इनमें टीम इंडिया 110 मैच में जीती। 74 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 5 मैच टाई रहे और 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। टी-20 में उन्होंने 72 मैच में कप्तानी की। भारत 41 में जीता और 28 मैच में हारा। एक मैच टाई रहा और दो मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। टेस्ट में 60 मैच में धोनी ने भारत का नेतृत्व किया। इस दौरान टीम इंडिया 27 मैच जीती। 18 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 15 मुकाबले ड्रॉ रहे।


धोनी का करियर
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए। वहीं, 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए। 98 टी-20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए।


Popular posts
चंडीगढ़ करेगा 2022 के शूटिंग और आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी, इन खेलों के मेडल बर्मिंघम गेम्स में जुड़ेंगे
हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम
Image
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया
बंद होने जा रही है 11 महीने पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500, लगातार गिरती सेल्स के चलते कंपनी ने लिया फैसला