महिला टी-20 / इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 दिन में तीसरा सुपर ओवर, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

खेल डेस्क. इंग्लैंड की महिला टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज में शनिवार को पहली जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। यह चार दिन में तीसरा सुपर ओवर है। इसके पहले 29 जनवरी और 31 जनवरी को पुरुष कैटेगरी में भारत और न्यूजीलैंड के दोनों मैच सुपर ओवर तक गए थे। इंग्लैंड ने 156/4 रन बनाए। कप्तान नाइट ने 78 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/7 रन था।


इंटरनेशनल डेब्यू कर रहीं सदरलैंड ने नाबाद 22 और किमिनचे ने नाबाद 15 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन बनाए। इंग्लैंड ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच जीत लिया। नाइट ने 3 गेंदों पर दो चौके सहित 9 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे।


रोहित-राहुल ने भारत को सुपर ओवर में जिताया
वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा और चौथा मैच टाई रहा था, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।


Popular posts
चंडीगढ़ करेगा 2022 के शूटिंग और आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी, इन खेलों के मेडल बर्मिंघम गेम्स में जुड़ेंगे
हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम
Image
44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया
बंद होने जा रही है 11 महीने पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500, लगातार गिरती सेल्स के चलते कंपनी ने लिया फैसला