क्रिकेट / केएल राहुल ने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की; दूसरे स्थान पर पहुंचे, टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय

खेल डेस्क. लोकेश राहुल सोमवार को जारी हुई बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ये उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। उनके खाते में 823 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला। राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 224 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। विराट कोहली 9वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि रोहित शर्मा टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए। वे दसवें स्थान पर हैं। पहले पायदान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं। श्रेयस अय्यर 63 पायदान की छलांग लगाकर 55वें स्थान पर हैं। वहीं, मनीष पांडे 58वें नंबर पर हैं।


जसप्रीत बुमराह ने बड़ी छलांग लगाई है। वे 26 स्थान के फायदे के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं, युजवेंद्र चहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर तीसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 8 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को इसका फायदा मिला। वे 34 स्थान चढ़कर 57वें पायदान पर पहुंच गए।


राशिद खान गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर


गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान 749 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले, जबकि मुजीब उर रहमान 742 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर हैं।